
Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा इलाके में स्थित संतोष गैरेज में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गैराज में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। हादसे में गैराज के मालिक संतोष कुमार आग बुझाने के दौरान झुलस गए। उन्हें तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के दिन संतोष कुमार ने गैराज की सफाई कर पूजा की थी और दीपक जलाकर गैराज बंद कर घर चले गए थे। आशंका है कि उसी दीपक से आग लगी, जिसने धीरे-धीरे पूरे गैराज को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें पास की एक पान गुमटी तक पहुंच गईं, जिसमें रखा सारा सामान गुटखा, सिगरेट, तंबाकू आदि जलकर नष्ट हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई समय पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने ही बाल्टी और पाइप के जरिए आग पर काबू पाया।
इस लापरवाही को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर दमकल समय पर पहुंचती, तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था।
फिलहाल बागबेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि झुलसे व्यक्ति और दुकानदारों को उचित मुआवजा और राहत दी जाए।