
Johar Live Desk : अगर आप म्यूज़िक लवर हैं और Spotify का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है — तो आपके लिए एक शानदार खबर है। अब स्पॉटिफाई ने अपने फ्री यूज़र्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए कुछ जबरदस्त फीचर्स लॉन्च किए हैं।
क्या बदला है?
Spotify ने अपने फ्री वर्जन में तीन नए पावरफुल फीचर्स जोड़े हैं:
- Pick and Play – अब आप होम स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी गाने को डायरेक्ट प्ले कर सकते हैं, बिना शफल मोड की झंझट के।
- Search and Play – किसी भी गाने को सर्च करके तुरंत सुनिए, भले ही वो आपकी प्लेलिस्ट में ना हो!
- Share and Play – दोस्तों या फेवरेट आर्टिस्ट्स द्वारा शेयर किए गए ट्रैक्स को भी अब आसानी से प्ले कर सकते हैं।
और भी कुछ नया!
Spotify अब फ्री यूज़र्स को भी कुछ क्रिएटिव टूल्स दे रहा है। अब आप अपनी प्लेलिस्ट का कवर खुद डिज़ाइन कर सकते हैं – अपनी पसंद की इमेज, कलर, टेक्स्ट, इफेक्ट्स और ग्राफिक्स के साथ। यानी म्यूज़िक सुनना ही नहीं, उसे विज़ुअल रूप से दिखाना भी अब आपके हाथ में है।
यह नया अपडेट 128 देशों में रोलआउट किया गया है।
लेकिन कुछ लिमिटेशन्स अब भी हैं…
- हर घंटे में सिर्फ 6 बार ही गाने स्किप करने की अनुमति मिलेगी।
- एक तय समय के बाद ऐप फिर से शफल मोड में चला जाएगा।
- अनलिमिटेड कंट्रोल और सुविधाएं सिर्फ प्रीमियम यूज़र्स को ही मिलेंगी।