
Johar Live Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन बुधवार यानी 17 सितंबर 2025 को मना रहे हैं। इस खास मौके पर वे मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां वे धार में एक विशाल टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस अवसर पर 16 दिन का ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान शुरू करेगी, जो पूरे देश में चलेगा।
नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायक जीवन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मोदी ने रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की चाय की दुकान पर काम किया। स्कूल के बाद वे यात्रियों को चाय परोसते थे। 1967 में उन्होंने घर छोड़कर हिमालय, ऋषिकेश और रामकृष्ण मिशन की यात्रा की।
आरएसएस से बीजेपी तक का सफर
1972 में मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े और अपना जीवन समर्पित करने का फैसला किया। 1975 की इमरजेंसी के दौरान वे सरकार विरोधी पर्चे छापने में शामिल थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड रहे। 1985 में आरएसएस ने उन्हें बीजेपी में शामिल किया। 1987 में उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई।
गुजरात में कुशल रणनीतिकार
1988 से 1995 तक मोदी ने गुजरात में बीजेपी को मजबूत करने का काम किया। 1990 में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा में 67 सीटें जीतीं। 1995 में पार्टी ने दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता हासिल की। 2001 में मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 14 साल तक इस पद पर रहे। इस दौरान उन्होंने कन्या केलवणी, शाला प्रवेशोत्सव और ई-ग्राम जैसी योजनाएं शुरू कीं।
प्रधानमंत्री के रूप में उपलब्धियां
2014 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान और वन रैंक वन पेंशन जैसी योजनाएं शुरू कीं। 2016 में नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाना, और 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन जैसे बड़े फैसले उनके कार्यकाल का हिस्सा रहे।
2024 में मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। हाल ही में मई 2025 में भारत ने जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल किया। जून 2025 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेलवे पुल का उद्घाटन किया। 25 जुलाई को वे इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर सबसे लंबे समय तक लगातार सेवा देने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने।
ऑपरेशन सिंदूर और अन्य कदम
अप्रैल 2025 में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। 15 अगस्त 2025 को मोदी ने जीएसटी में बड़े सुधार की घोषणा की। 1 सितंबर को उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लिया।
जन्मदिन पर देश को प्रेरणा
मोदी का जीवन संघर्ष और समर्पण की मिसाल है। उनके जन्मदिन पर बीजेपी का ‘सेवा पखवाड़ा’ देशभर में सेवा कार्यों को बढ़ावा देगा। मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन विकास की दिशा में एक और कदम है।