Ranchi : रांची के धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय में मंगलवार सुबह एक गंभीर हादसा हो गया। मुख्यालय के डाटा सेंटर के ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में अचानक आग लग गई, जिससे वहां मौजूद वायर केबल, कंप्यूटर, एसी और अन्य जरूरी उपकरण जलकर खाक हो गए।
जानकारी के मुताबिक, आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम को तुरंत सूचना दी गई, जिसने समय रहते पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस हादसे में डाटा सेंटर में रखे करीब 40 कंप्यूटर और 10 एयर कंडीशनर पूरी तरह से जल चुके हैं, जबकि अन्य नुकसान का आंकलन अब तक नहीं हो सका है। फिलहाल, संबंधित विभाग नुकसान के मूल्यांकन और डेटा रिकवरी की प्रक्रिया में जुटा है।
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब झारखंड पुलिस मुख्यालय में इस तरह की आग लगी हो। इससे पहले भी 16 नवंबर 2018 को मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आग लगी थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए थे।
इसी तरह 22 जुलाई 2021 को भी दूसरी मंजिल पर बने सेक्शन ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। हालांकि, उस वक्त कुछ अधिकारी मौजूद थे और उन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया था।