Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने दो अहम नियुक्ति परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इनमें डेंटल डॉक्टर (विज्ञापन संख्या 01/2022) और मेडिकल कॉलेजों में पैथोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक (विज्ञापन संख्या 06/2022) पदों की सीधी नियुक्ति परीक्षा शामिल है।
डेंटल डॉक्टर परीक्षा में 58 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
21 मई 2025 को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग ने कुल 58 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। इन सभी अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा।
इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि
- दस्तावेज सत्यापन: 24 सितंबर 2025
- साक्षात्कार (इंटरव्यू): 25 सितंबर 2025, सुबह 10 बजे से
कॉल लेटर डाउनलोड
- आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in से
- लिंक 18 सितंबर 2025 से एक्टिव होगा
- कोई डाक से कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा
हेल्पलाइन
यदि कोई अभ्यर्थी कॉल लेटर डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है:
+91 9431301419 / +91 9431301636 (समय: सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक)
कुछ सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर (उदाहरण)
22011646, 22010653, 22010955, 22010682, 22010533, 22010737, 22010313, 22010901, 22011692, 22010714 आदि।
सहायक प्राध्यापक (पैथोलॉजी) परीक्षा का संशोधित परिणाम
JPSC ने चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक पैथोलॉजी विभाग की सीधी नियुक्ति परीक्षा का संशोधित रिजल्ट भी जारी किया है। पहले जारी परिणाम में सुधार करते हुए अब निशा कुमारी (रोल नंबर 22060033) को SC कोटि में चयनित घोषित किया गया है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से नियमानुसार व आरक्षण नीति के तहत पूरी की जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी को परिणाम में कोई आपत्ति है तो वह आयोग से संपर्क कर सकता है।
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 16 September 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल