Jamshedpur: जमशेदपुर स्थित सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट (CRWT) ने पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए टीम भेजने का निर्णय लिया है। संस्था के कार्यकर्ता राहत सामग्री और अन्य आवश्यक मदद प्रदान करेंगे।
सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में CRWT ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ पर गहरा दुःख व्यक्त किया और आम जनता और सदस्यों से राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की। संस्था ने कहा कि यह हृदयविदारक आपदा पूरे देश को झकझोरने वाली है, और उनके कार्यकर्ता प्रभावित इलाकों में पहुँचकर जरूरतमंदों की मदद करेंगे।
CRWT 1980 से जमशेदपुर, झारखंड और बिहार में सक्रिय है। इससे पहले यह संस्था बिहार, उत्तर प्रदेश, असम और केरल सहित कई राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं और दंगों के समय राहत कार्य कर चुकी है। यह गरीबों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, जलघर, रोजगार सहायता और इलाज में सहयोग भी प्रदान करती है।
संस्था के सक्रिय कार्यकर्ताओं में लईक-उर-रहमान चौधरी, हाफिजुद्दीन, मुहम्मद यूसुफ, आलम, मंसूर, सामी अहमद, खालिद इकबाल और अन्य लोग शामिल हैं, जो हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
Also read:आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी में PRT, TGT और PGT टीचर्स की भर्ती, कल तक ही कर सकेंगे आवेदन