Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची में सागर होटल के पास एक भीषण सड़क हादसे में युवती की जान चली गई। घरेलू काम से लौट रही युवती पेट्रोल टैंकर की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलचक्कर के पास मोड़ लेते समय टैंकर अचानक सामने आ गया और हादसा हो गया। ये बीती देर रात की बात है।
गंभीर रूप से घायल युवती को स्थानीय लोगों ने तुरंत टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से मना कर दिया और कहा कि जब तक पूरा बकाया बिल जमा नहीं होगा, शव नहीं सौंपा जाएगा। इसको लेकर परिवार और रिश्तेदारों में आक्रोश है।
उधर, दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि उन्होंने चालक से बातचीत की, लेकिन वह जिम्मेदारी लेने से बचने की कोशिश कर रहा है।
Also read:जमशेदपुर में BSNL संवेदकों का हंगामा, 25 हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की धमकी