Jamshedpur: जमशेदपुर में BSNL के ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर संवेदकों ने सोमवार को जीएम कार्यालय का घेराव किया। संवेदकों का कहना है कि विभाग पिछले कई महीनों से बिना किसी पूर्व सूचना के उनके खातों से पैसे काट रहा है। इसको लेकर सभी संवेदकों ने मिलकर विरोध जताया।
संवेदकों ने BSNL महाप्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि कटे हुए पैसे जल्द वापस नहीं किए गए तो पूरे शहर में ब्रॉडबैंड सेवा बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत से उपभोक्ताओं तक इंटरनेट सेवा पहुंच रही है और अगर उनके साथ अन्याय जारी रहा तो करीब 25,000 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
संवेदकों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी उनका दोहन करना चाहते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Also read: झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को मुफ्त में वाटर कनेक्शन…
Also read:झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को मुफ्त में वाटर कनेक्शन…