Johar Live Desk : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने टाटानगर और आसपास के रूट से चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव की घोषणा की है। रेलवे की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट, रिस्ड्यूल (समय में बदलाव) और डायवर्ट (मार्ग परिवर्तन) किया जाएगा।
रद्द की गई ट्रेनें
- 68077/68078 (आद्रा–वार–आद्रा) मेमू पैसेंजर – 19 और 21 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी।
- 68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल) मेमू पैसेंजर – 21 सितंबर 2025 को रद्द।
शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें
- 68056/68060 (टाटा–आसनसोल) मेमू पैसेंजर – 16 सितंबर 2025 को आद्रा से ही शुरू और समाप्त होगी। आद्रा से आसनसोल तक की सेवा रद्द।
- 13503/13504 (बर्दवान–हटिया–बर्दवान) मेमू एक्सप्रेस – 16, 18, 19 और 21 सितंबर को गोमो से चलेगी, गोमो से हटिया तक की सेवा नहीं चलेगी।
- 18019/18020 (जगन्नाथपुर–धनबाद–जगन्नाथपुर) एक्सप्रेस – 15 से 19 और 21 सितंबर तक बोकारो स्टील सिटी से शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी।
रिस्ड्यूल (देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें)
- 18184 (बक्सर–टाटानगर) एक्सप्रेस – 21 सितंबर को बक्सर से 90 मिनट देरी से रवाना होगी।
- 18036 (हटिया–खड़गपुर) एक्सप्रेस – 16 सितंबर को हटिया से दो घंटे देरी से चलेगी।
- 68088 (धनबाद–बांकुड़ा) पैसेंजर – 21 सितंबर को धनबाद से एक घंटे देरी से रवाना होगी।
डायवर्ट की गई ट्रेन
18601 (टाटानगर–हटिया) एक्सप्रेस – 16, 17 और 20 सितंबर 2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय चांडिल–गोविंदपुर रोड–मुर्टी मार्ग से चलेगी।
यात्रियों के लिए सलाह
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से जरूर प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
Also Read : जमीन के लफड़े में युवक का म’र्डर, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस