Johar Live Desk : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने NCERT पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है और मुसलमानों को भारत के विभाजन का दोषी ठहराया है, जबकि असल में जिम्मेदार लोग कुछ और थे।
पत्रकारों से बातचीत में ओवैसी ने कहा, “इस भाजपा सरकार ने NCERT का पाठ्यक्रम बदल दिया है और हमें विभाजन के लिए दोषी ठहरा दिया गया है। जबकि मुसलमानों ने नहीं, सावरकर ने सबसे पहले विभाजन की मांग की थी। माउंटबेटन और उस समय की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार थी। हम कैसे दोषी हो सकते हैं?”
ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि NCERT से महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े तथ्य भी हटा दिए गए हैं, खासतौर पर यह कि गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे ने क्यों की थी।
यह बयान उस समय आया है जब NCERT ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तहत नया मॉड्यूल जारी किया है, जिसमें जिन्ना, कांग्रेस नेतृत्व और लॉर्ड माउंटबेटन को विभाजन के लिए दोषी ठहराया गया है।
इस बीच, भाजपा नेता और असम विधानसभा के उपाध्यक्ष नुमाल मोमिन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना जिन्ना से कर दी। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी आज जिन्ना जैसी भूमिका निभा रहे हैं। वह भारत की अखंडता के लिए खतरा बन चुके हैं।”
मोमिन ने कहा कि जिन्ना ने सबसे पहले विभाजन की मांग की, कांग्रेस ने उसे स्वीकार किया और माउंटबेटन ने उसे लागू किया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हमेशा देश को बांटने की राजनीति करती रही है।
इसके अलावा, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं, देश की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। उनकी सोच और विचारधारा देश की एकता के खिलाफ है।