Jamshedpur : जमशेदपुर के लोगों को अगले साल बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मानगो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि फरवरी 2026 के अंत तक यह तैयार हो जाएगा। मार्च में इसके उद्घाटन की योजना है।
नवंबर से काम में आएगी और तेजी
छठ पर्व के बाद नवंबर से न्यू पुरुलिया रोड पर पिअर और पिअर कैप का काम शुरू होगा। फिलहाल डिमना रोड पर स्पॉन एरेक्शन का काम तेजी से चल रहा है, जो मानगो के छोटे ब्रिज तक किया जा रहा है। विभाग की कोशिश है कि अगले साढ़े पांच महीने में काम पूरा कर लिया जाए।
बरसात में भी नहीं रुका काम
बरसात के दौरान जहां काम में बाधा आई, वहीं कंपनी ने वह काम जारी रखा जो संभव था। श्रमिक बारिश में रेनकोट पहन कर भी काम करते नजर आए। लोगों ने भी निर्माण कार्य की गति को सराहा है।
न्यू पुरुलिया रोड पर काम बाद में शुरू होगा
मानगो के न्यू पुरुलिया रोड पर अभी पाइलिंग का काम पूरा हो गया है। लेकिन सड़क संकरी होने के कारण वहां पिअर का निर्माण छठ के बाद ही किया जाएगा ताकि जाम की समस्या न हो।
मानगो चौक पर भी होगा निर्माण कार्य
मानगो चौक पर भी पाइलिंग, पाइल कैप और फिर पिअर का काम होना बाकी है। त्योहारों के बाद यहां भी काम शुरू होगा।
क्या होता है स्पॉन एरेक्शन?
स्पॉन एरेक्शन का मतलब है दो पिअर के बीच सेगमेंट रख कर जोड़ना। ये सेगमेंट कांदरबेड़ा के प्लांट में बनाए जा रहे हैं और क्रेन से पिअर के बीच रखे जा रहे हैं।
स्वर्णरेखा नदी पर अलग तकनीक
नदी के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण “कास्ट इन सीटू” तकनीक से होगा। यानी यहां पर गार्डर रख कर साइट पर ही ढलाई की जाएगी।
न्यू पुरुलिया रोड पर टू लेन बनाने का प्रस्ताव
फ्लाईओवर के न्यू पुरुलिया रोड हिस्से को अभी सिंगल लेन बनाया जा रहा है। लेकिन विधायक सरयू राय ने इसे टू लेन बनाने का प्रस्ताव भेजा है। यदि मंजूरी मिलती है, तो डिजाइन में बदलाव कर आने-जाने दोनों की सुविधा दी जाएगी।