Jamui : बिहार के जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में उस समय हंगामा मच गया, जब बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार और पूर्व MLC संजय प्रसाद के बीच मंच पर तीखी झड़प हो गई। यह बहस जल्द ही धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुमित कुमार और संजय प्रसाद के बीच हाथापाई साफ दिख रही है। इस दौरान पटना से आए जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज सभा छोड़कर चले गए। बाद में सुमित कुमार लौटे और कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ।
एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर मारपीट, नीतीश सरकार के निर्दलीय मंत्री सुमित सिंह और जेडीयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थक भिड़े”#BiharPolitics #NDA #NitishKumar #JDU #SumitSingh #SanjayPrasad #PoliticalClash #BiharNews pic.twitter.com/IODZpc66jn
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 13, 2025
क्या है विवाद की वजह?
सुमित कुमार चकाई से निर्दलीय विधायक और बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। दूसरी ओर, संजय प्रसाद ने पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर चकाई से चुनाव लड़ा था। लोजपा (रामविलास) के संजय मंडल के साथ भी दोनों नेताओं की पहले से तनातनी चल रही थी। NDA में टिकट को लेकर चल रही खींचतान इस सम्मेलन में खुलकर सामने आ गई।

स्थानीय लोगों का गुस्सा :
कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह घटना NDA की एकता पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। यह घटना स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गई है।
Also read : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे गया, बोले- भारत बनेगा विश्व गुरु

