Chaibasa : चाईबासा जिले की बैंक ऑफ इंडिया (BOI) गुवा शाखा में करोड़ों रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकु पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ गुवा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। वर्तमान शाखा प्रबंधक निलेश कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुदीप सिंकु को निलंबित कर दिया गया है।
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शनिवार को बताया कि जमशेदपुर कदमा शाखा के वरीय प्रबंधक विश्वजीत कुमार की विशेष लेखा परीक्षा में इस घोटाले का खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि 1 जुलाई 2021 को गुवा शाखा के तत्कालीन प्रबंधक सुदीप सिंकु ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के खाते से बिना अनुमति 2 करोड़ 14 लाख 81 हजार 192 रुपये का पे ऑर्डर जारी कर राशि को अपने नियंत्रण में ले लिया।
आरोप है कि 16 जनवरी 2023 को सुदीप ने सेल की अनुमति के बिना धोखाधड़ी से इस राशि को अन्नु देवी, मनोज निषाद, पुनामी बोदरा और कन्हैया कुमार साव के खातों में स्थानांतरित किया। बाद में इन खातों से राशि की निकासी भी कर ली गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सभी आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। इस घोटाले ने बैंक और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
Also Read : सोनम रघुवंशी ने जमानत के लिए दायर की याचिका, सुनवाई 17 सितंबर को तय