Ranchi : रांची-टाटा हाईवे पर तमाड़ थाना क्षेत्र के उलिडीह-बाड़वा मोड़ के पास एक ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया। कोलकाता से राउरकेला जा रहा ट्रक (गाड़ी नंबर NL 01 AA 8038) में बोरियां लदी थीं। चलते-चलते ट्रक से धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर चालक चंदन कुमार ने तुरंत गाड़ी रोक दी और बाहर निकल कर जांच करने लगे। उसी समय आग फैल गई और कुछ ही देर में पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने के कारण हाईवे पर कुछ देर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। यह घटना बीती रात करीब 9 बजे की है।
रांची-टाटा रोड पर हादसों का सिलसिला जारी
रांची-टाटा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों और भारी ट्रकों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसी साल फरवरी में रड़गांव के पास एक कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी, जिसमें चालक और एक महिला की मौत हुई थी। अप्रैल 2025 में तमाड़ क्षेत्र में दो तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में दो युवकों की जान गई। वहीं, कांची पुल के पास ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में बोलेरो चालक की मौत हुई और छह लोग घायल हुए। दिसंबर 2024 में पोड़ाडीह गांव के पास एक ट्रेलर ने दो बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई थी।
Also Read : BOI में करोड़ों का घोटाला, पूर्व शाखा प्रबंधक निलंबित