Dhanbad : धनबाद में BCCL ब्लॉक 2 क्षेत्र की न्यू मधुबन वाशरी में एक बड़ा हादसा हो गया। लगभग 100 फीट ऊंचा साइलो प्लांट अचानक जोरदार आवाज के साथ ढह गया। गनीमत रही कि यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे हुआ, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।
बचाव कार्य जारी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात होने के कारण मौके पर कम कर्मचारी थे। फिर भी, एक कर्मी धर्मेंद्र कुमार के मलबे में फंसे होने की आशंका है। स्थानीय गोपाल महतो ने बताया कि धर्मेंद्र साइलो प्लांट के अंदर था। BCCL प्रबंधन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया, जो देर रात से चल रहा है। हालांकि, वाशरी डिविजन के जीएम सोहेल इकबाल ने दावा किया कि मलबे में कोई फंसा नहीं है और जांच जारी है।
आउटसोर्सिंग कंपनी पर लापरवाही का आरोप
यह वाशरी चेन्नई की राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को आउटसोर्सिंग पर दी गई है, जो इसके संचालन और रखरखाव का काम देखती है। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने हादसे के लिए कंपनी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले बनी इस वाशरी में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ, जिस कारण यह हादसा हुआ। विधायक ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया डरावना मंजर
ड्यूटी पर तैनात कर्मी नरेश महतो ने बताया कि वे साइलो की जांच कर रहे थे, तभी कुछ गिरने का आभास हुआ। उन्होंने तुरंत बाइक से वहां से निकलने की कोशिश की और सड़क पर पहुंचते ही साइलो पूरी तरह ढह गया। नरेश ने कहा कि एक कर्मी ऊपरी हिस्से में फंसा हो सकता है। उनके मुताबिक, यह वाशरी डेढ़ साल से चल रही थी।
BCCL प्रबंधन का बयान
जीएम सोहेल इकबाल ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने 100 फीट ऊंचे साइलो के ढहने की पुष्टि की और बताया कि यह जांच की जा रही है कि कोई कर्मी मलबे में फंसा है या नहीं।
स्थानीय नेताओं ने उठाए सवाल
हादसे की खबर मिलते ही बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो और ट्रेड यूनियन नेता मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग और नेता BCCL प्रबंधन और ठेकेदार कंपनी की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। इस हादसे ने वाशरी के निर्माण और रखरखाव की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Also Read : क्या आपके आधार कार्ड पर चल रहा है फर्जी सिम? अब खुद करें जांच, बस 2 मिनट में