Patna : बिहार के पटना-गया रेल खंड के पोठाही हॉल्ट के पास शुक्रवार सुबह एक प्रेमी-प्रेमिका के शव रेलवे ट्रैक पर मिले। दोनों के शव 6 टुकड़ों में बंटे हुए थे। पुलिस ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया है। मृतकों की शिनाख्त सुबोध कुमार (19) और लवली कुमारी (16) के तौर पर की गई है। सुबोध श्रीरामपुर गांव और लवली छातीपुर गांव की रहने वाली थी। दोनों धनरूआ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
6 सितंबर को घर से भागे थे दोनों
पुलिस के मुताबिक, सुबोध और लवली 6 सितंबर को अपने घर से भाग गए थे। इसके बाद वे पटना के रामकृष्ण नगर में किराए के मकान में रह रहे थे। लवली के परिवार ने 7 सितंबर को थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था, जिसमें सुबोध को आरोपी बनाया गया था। जांच में पता चला कि 11 सितंबर को परिवार को दोनों के किराए के मकान का पता चला। उसी रात दोनों की हत्या कर उनके शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए गए।
पुलिस का दावा : हत्या को छिपाने की कोशिश
मसौढ़ी के SDPO कन्हैया सिंह ने बताया कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है। हत्या के बाद शवों को ट्रैक पर फेंका गया ताकि इसे आत्महत्या या ट्रेन हादसा दिखाया जा सके। शवों पर हमले के निशान भी मिले हैं। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और FSL टीम जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि हत्या में परिवार के लोग शामिल हो सकते हैं।
लवली की दादी ने लगाया था अपहरण का आरोप
लवली की दादी लीला कुमारी ने 7 सितंबर को पुलिस में शिकायत की थी कि 6 सितंबर की रात 7:30 बजे वे अपनी पोती के साथ शौच के लिए निकली थीं। तभी सुबोध और दो अन्य लोग बाइक से आए और गाली-गलौज करने लगे। दादी के मुताबिक, सुबोध ने उनके सिर पर पिस्टल तानकर लवली को जबरन बाइक पर बिठाकर ले गया।
तीसरे दोस्त की तलाश में पुलिस
पुलिस ने बताया कि सुबोध और लवली की मदद करने वाला उनका एक दोस्त भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के पीछे की सटीक वजह का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
Also Read : फिर खुलेगा माता का द्वार, 14 सितंबर से शुरू हो सकती है वैष्णो देवी यात्रा