Jamshedpur: जमशेदपुर में 54वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-19) और 39वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन दिसंबर 2025 में किया जाएगा। सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ ने तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया। आवास, परिवहन, स्वागत-सत्कार, प्रचार-प्रसार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी अलग-अलग समितियों को सौंपी गई है।
यह प्रतियोगिता 16 से 24 दिसंबर तक द वेव इंटरनेशनल, जमशेदपुर में होगी। इसमें देशभर से चुनिंदा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें जीएम, आईएम, डब्ल्यूजीएम और डब्ल्यूआईएम जैसे युवा सितारे शामिल होंगे। प्रतियोगिता 11 राउंड स्विस प्रणाली से खेली जाएगी और इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद होना अनिवार्य है।
खिलाड़ियों के लिए कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है। ओपन और गर्ल्स दोनों वर्गों में शीर्ष 20-20 खिलाड़ियों को नकद इनाम मिलेगा। विजेता को 1 लाख रुपये, उपविजेता को 72 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 60 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
राज्य द्वारा चयनित खिलाड़ियों को मुफ्त डॉर्मिटरी आवास, 1500 रुपये का बोर्डिंग भत्ता और स्टेशन/हवाई अड्डे से स्थल तक विशेष परिवहन सुविधा दी जाएगी। जिला शतरंज संघ का कहना है कि यह आयोजन न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का अवसर है और इसे उत्सव की तरह मनाया जाएगा।