Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM ने RJD पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल मुसलमानों का वोट तो लेना चाहती है, लेकिन उन्हें प्रतिनिधित्व देने को तैयार नहीं है।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि 2 जुलाई को पार्टी ने RJD को पत्र लिखकर गठबंधन की पेशकश की थी। इसमें छह सीटें सुरक्षित करने, सीमांचल विकास परिषद बनाने और दलित-पिछड़े व अल्पसंख्यकों को आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी देने की मांग की गई थी। लेकिन RJD ने न केवल इस पर विचार करने से इंकार किया, बल्कि AIMIM की पहल का मज़ाक उड़ाया और चुनाव न लड़ने की सलाह दी।
ईमान ने आरोप लगाया कि RJD ने हमेशा मुस्लिम नेतृत्व की अनदेखी की है। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में भी मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की शर्त पर मिले समर्थन को RJD ने ठुकरा दिया था। AIMIM नेता का कहना है कि पार्टी अब मजबूरी में अलग से चुनाव लड़ेगी और अगर सेक्युलर वोट बिखरते हैं तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह RJD की होगी।