Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को मिले एक क्लू पर शहर में एक बड़ी लूट का वारदात टल गयी। वहीं, लूटकांड को अंजाम देने जा रहे तीन संदेही गुनहगारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के नाम रितेश कुमार यादव, पंकज कुमार और राहुल कुमार बताये गये। रितेश और राहुल की उम्र 20 साल है, वहीं, पंकज 22 साल का है। सभी आरोपी हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से पुलिस ने हथियार, गोलियां, मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये कैश जब्त किया है। ये तीनों एक पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापामारी की और सभी को मौके से दबोच लिया।
क्या है मामला
हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को बीते 9 सितंबर को इंफॉर्मेशन मिली थी कि रितेश कुमार यादव अपने सहयोगी पंकज कुमार के साथ खिरगांव होते हुए मिशन अस्पताल की ओर से पेट्रोल पंप लूटने जा रहा है। मिली सूचना पर सदर SDPO IPS अमित आन्नद की देखरेख में SIT गठित की गई। टीम ने मिशन रोड के पास गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक एक्टिवा स्कूटी आते देखी गई। पुलिस को देख स्कूटी चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन फौरी कार्रवाई में दोनों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा गोली, मोबाइल और स्कूटी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी पंकज कुमार ने खुलासा किया कि उसने बीते 15 अगस्त को खिरगांव पेट्रोल पंप मैनेजर से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर इस मामले में संलिप्त पेट्रोल पंप कर्मी राहुल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट की रकम में से ₹50,000 बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस संबंध में सदर (बड़ाबाजार) ओपी थाना कांड संख्या-280/25, दिनांक 09.09.2025, आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1ए), 26 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी रितेश कुमार यादव और पंकज कुमार के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
Also Read : बड़कागांव में दोहरे ह’त्याकांड का खुलासा, SIT ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार