Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा युवक पर बेरहमी से मारपीट की जाती दिखाई दे रही है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार से उतरकर आरोपी सड़क पर खड़े युवक पर हमला करते हैं और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने का प्रयास करते हैं।
घटना बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलोनी में कल रात लगभग 10 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपियों ने पीड़ित युवक को बेरहमी से मारा-पीटा और उसे घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया।
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में संलिप्त तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले की जांच कर सही तथ्य सामने आ सकें। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।
बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा युवक पर बेरहमी से मारपीट की जाती दिखाई दे रही है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है pic.twitter.com/9UN4qXtSGD
— Johar Live (@joharliveonweb) September 10, 2025
Also read: जैना मोड़ चौक में खनन विभाग ने चलाया जांच अभियान, अवैध कोयला लोड ट्रक जब्त
Also read: हाजत में बंद अभियुक्त की इलाज के दौरान मौ’त, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप