Johar Live Desk: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बढ़ते Gen Z प्रदर्शनों के दौरान पूर्व पीएम और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा तथा उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा पर हमला हुआ।
सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ नेपाली युवाओं का विरोध हिंसक रूप ले चुका है। प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया। इस दौरान नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ाकर पीटा गया। इस हिंसक विरोध ने सरकार की नींव हिला दी है।
विस्तारित हिंसा और प्रदर्शनकारियों के दबाव के बाद गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को भी पद छोड़ना पड़ा। प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुसकर तोड़फोड़ और आग लगाने के साथ पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्प कमल दहल प्रचंड और शेर बहादुर देउबा के घरों पर भी हमला कर चुके हैं। गृह मंत्री रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घरों को भी आग लगा दी गई। हिंसा में अब तक 21 लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं।
प्रदर्शनकारियों के दबाव में नेपाल सरकार ने देश में सोशल मीडिया साइटों पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस ले लिया। संचार, सूचना और प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि सरकार ने संबंधित एजेंसियों को ‘Gen Z’ की मांगों के अनुसार सोशल मीडिया साइटों को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। यह कदम तीन दिन पहले फेसबुक और ‘एक्स’ समेत 26 सोशल मीडिया साइटों पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद उठाया गया है।
Also read: उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट