Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची क्षेत्र में गणेश पूजा के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल राय को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 26 अगस्त को साकची तामरिया रोड पर हुई थी, जब राहुल राय और सूरज तिवारी के बीच विवाद के दौरान राहुल राय ने सूरज तिवारी पर देशी कट्टा से गोली चलाई थी।
साकची थाना प्रभारी के निर्देश पर गठित टीम ने राहुल राय को ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के पास से पकड़ लिया। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा और तीन जिंदा गोलियां बरामद हुई हैं। पहले ही इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी राहुल राय को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास गंभीर है और इसमें हत्या व आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले शामिल हैं।
Also read: गणेश विसर्जन के दौरान स्टंट करते हुए झुलसा नाबालिग, गंभीर रूप से घायल…
Also read: डैम में नहाते वक्त फिसला युवक का पैर, फिर…
Also read: रांची में तीन बड़े फ्लाईओवर परियोजनाओं पर मंथन, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जरूरी निर्देश
Also read: राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के घर, गणेशोत्सव में की शिरकत