Johar Live Desk : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना हुई। एक एक्ट्रेस ने सीएम आवास के पास आत्मदाह करने की कोशिश की। नोएडा से लखनऊ पहुंची एक्ट्रेस सीधे सीएम आवास के बाहर गई और बैग से पेट्रोल की बोतल निकालकर अपने ऊपर छिड़कने लगी। यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और दौड़कर एक्ट्रेस के हाथ से बोतल छीन ली। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी एक्ट्रेस को पकड़ते दिख रही हैं। पुलिस ने एक्ट्रेस को हजरतगंज थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है।
एक्ट्रेस ने हरियाणवी फोक सिंगर उत्तर कुमार पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। उसने बताया कि 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में उसने दुष्कर्म की शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर 25 दिन बाद FIR दर्ज हुई। एक्ट्रेस का कहना है कि इसके बावजूद पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की और उत्तर कुमार की लोकेशन बताने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया।
न्याय न मिलने से निराश होकर एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया। उसने पहले इंस्टाग्राम पर चेतावनी दी थी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक्ट्रेस के आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है।

Also Read : शादी से किया मना, तो प्रेमी ने मा’रकर फेंक दिया प्रेमिका को, SP बता गईं पूरी कहानी… देखें