Pakur (Mithu Yadav) : SDPO डीएन आज़ाद ने शुक्रवार को थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। बैठक की शुरुआत में उन्होंने ईद मिलादुन्नबी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारियों को बधाई दी। आगामी विश्वकर्मा पूजा और दुर्गापूजा को देखते हुए एसडीपीओ ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों पर विशेष नजर रखी जाए। इसके लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया।
सीमा चेक पोस्ट पर विशेष नजर
SDPO ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पश्चिम बंगाल से सटे चांदपुर, पत्थरघट्टा और कुशमाफाटक चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की सख्ती से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
कांडों की समीक्षा भी
बैठक के दौरान विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों को लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
अपराध गोष्ठी में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, मालपहाड़ी थाना प्रभारी, हिरनपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read : सेवानिवृत इंजीनियर गाड़ी में बोर्ड लगाकर मोहल्ले में जमाते हैं धौंस, बरियातू पुलिस कर रही पूछताछ