Johar Live Desk : नई दिल्ली में आयोजित GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि GST स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं। अब GST में केवल दो मुख्य स्लैब होंगे- 5% और 18%। पहले मौजूद 12% और 28% स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा, विलासिता और हानिकारक वस्तुओं (Luxury & Harmful Goods) के लिए एक नया 40% टैक्स स्लैब लागू किया गया है। यह नई व्यवस्था 22 सितंबर, 2025 से पूरे देश में लागू होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि PM मोदी की पहल पर यह सुधार किया गया है और सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों ने इस निर्णय में सहयोग दिया।
IPL और प्रो कबड्डी लीग के टिकट होंगे महंगे
इस फैसले का सीधा असर क्रिकेट और कबड्डी प्रशंसकों पर पड़ेगा। GST काउंसिल ने आईपीएल जैसे प्रीमियम स्पोर्ट्स इवेंट्स को “लक्जरी एक्टिविटी” की श्रेणी में रखते हुए इस पर 40% GST लगाने का निर्णय लिया है। पहले आईपीएल टिकटों पर 28% टैक्स लागू था। अब स्टेडियम में IPL मैच देखने के लिए दर्शकों को अधिक कीमत चुकानी होगी। हालांकि, सामान्य क्रिकेट मैचों पर अभी 18% GST ही लागू रहेगा।
इसके अलावा, भारत की दूसरी सबसे लोकप्रिय खेल लीग, प्रो कबड्डी लीग के टिकटों पर भी 40% GST लागू होगा, जिससे इनके दाम बढ़ जाएंगे।
IPL टिकटों की कीमतों पर असर
नए टैक्स स्लैब के बाद, 1,000 रुपये के बेस वैल्यू वाले IPL टिकट की कीमत, जो पहले 28% GST के साथ 1,280 रुपये थी, अब 40% GST के साथ 1,400 रुपये हो जाएगी। यानी प्रत्येक 1,000 रुपये के टिकट पर 120 रुपये की अतिरिक्त लागत आएगी।
इसी तरह, 5,000 रुपये के बेस वैल्यू वाले टिकट की कीमत, जो पहले 6,400 रुपये थी, अब बढ़कर 7,000 रुपये हो जाएगी। वहीं, 2,000 रुपये के टिकट की कीमत, जो पहले 2,560 रुपये थी, अब 2,800 रुपये होगी।
Also read : रिनपास के 100 साल पूरे : रांची में तीन दिवसीय शताब्दी समारोह शुरू, CM हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन