Bihar: एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में लिया गया है। बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा ताकि आम जनता को अधिक दिक्कत न हो। इसमें एनडीए के सभी घटक दल शामिल होंगे और महिला मोर्चा इस बंद की कमान संभालेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल शुभारंभ किया। संबोधन के दौरान वे भावुक हो गए और कहा कि उनकी मां को गाली देना केवल व्यक्तिगत अपमान नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था, फिर भी उन्हें अभद्र टिप्पणियों का निशाना बनाया गया।
Also read: घरों में सेंधमारी कर जेवरात को खपाता था बिहार में, रांची पुलिस ने पकड़ा 2 शातिर चोर को