Ranchi : CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली झारखंड राज्य कैबिनेट की बैठक में 50 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की उम्मीद है। इनमें सबसे अहम प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास को उनकी पत्नी रूपी सोरेन के नाम पर आवंटित करने का है। सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा, भवन निर्माण विभाग को अपनी योजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक का बजट मिल सकता है। सोमवार शाम तक करीब 40 प्रस्ताव तैयार किए जा चुके थे, और मंगलवार को बैठक से पहले और प्रस्ताव आने की संभावना है।
109 नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
राज्य सरकार पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) बहुल क्षेत्रों में 109 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर सहमति दे सकती है। इस प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
सैनिक स्कूल तिलैया में फीस स्लैब में बदलाव
सैनिक स्कूल तिलैया के छात्रों के लिए फीस स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा। केंद्र सरकार के सुझाव पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत :
- जिन अभिभावकों की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है, उनके बच्चों की फीस पूरी तरह माफ होगी।
- 3 लाख से 5 लाख रुपये आय वालों को ट्यूशन फीस में 75% छूट मिलेगी।
- 5 लाख से 7.5 लाख रुपये आय वालों को 50% छूट दी जाएगी।
- 7.5 लाख से 10 लाख रुपये आय वालों को 33% छूट मिलेगी।
- 10 लाख रुपये से अधिक आय वालों को पूरी फीस देनी होगी।
शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि यह कदम केंद्र सरकार की पहल पर उठाया गया है। इस प्रस्ताव के अगली कैबिनेट बैठक में पारित होने की संभावना है।
Also Read : झारखंड के 6 जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट