Johar Live Desk: RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में है। यह बयान भारत की 7.8% जीडीपी वृद्धि के समय आया है, जो देश की मजबूत आर्थिक स्थिति को दर्शाता है।
RBI गवर्नर मल्होत्रा ने बताया कि भारत की लगातार बढ़ती आर्थिक गति, संरचनात्मक सुधार और मजबूत घरेलू मांग इस सकारात्मक दृष्टिकोण में योगदान कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय अनुशासन, बैंकिंग क्षेत्र की स्थिरता और नीतिगत उपायों ने निरंतर आर्थिक विस्तार को समर्थन दिया है।
आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि भारत का यह प्रक्षिप्त उदय वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा और देश को वैश्विक स्तर पर निवेश और उत्पादन की दृष्टि से प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ खड़ा करेगा।
Also read: शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार समिति का सरकार पर हमला , कहा: ध्वस्त हो चुकी है शिक्षा व्यवस्था..
Also read: 30 नवंबर तक चलेंगी 150 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, सबसे ज्यादा साउथ सेंट्रल रेलवे से…
Also read: सीवरेज टैंक और ट्रांसफार्मर के पास नहीं लगाए जायेंगे पौधें, शिकायत हुई दर्ज…