Jamshedpur: जमशेदपुर दुर्गा पूजा की तैयारियाँ जोरों पर हैं। शुक्रवार को जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति और Tata Steel UISL (पूर्व में JUSCO) के अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें आगामी पूजा पर्व के दौरान संभावित समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान पर विचार किया गया।
केंद्रीय समिति ने लगातार हो रही बारिश के कारण खराब हुई सड़कों और विसर्जन घाटों की स्थिति पर चिंता जताई और आग्रह किया कि पूजा से पहले सड़कों की मरम्मत कराई जाए ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो। JUSCO के अधिकारी आर.के. सिंह ने आश्वासन दिया कि बारिश थमते ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।
समिति ने पंडालों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया और सभी पूजा स्थलों पर डस्टबिन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही, कीचड़ हटाने के लिए स्लैग की आपूर्ति की भी मांग की गई। JUSCO अधिकारियों ने सभी समितियों से समय पर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करने का आग्रह किया। समिति ने सभी समितियों से कहा कि वे अपनी समस्याएँ जल्द समिति तक पहुँचाएँ ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके।
एरोड्रम दुर्गा पूजा समिति ने टूटी हुई बाउंड्री वॉल की मरम्मत की मांग की। गोलमुरी फूड प्लाजा और राजस्थान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियों ने अपने पंडालों के चारों ओर दीवारों की मरम्मत का मुद्दा उठाया। मानगो शिव शंकर दुर्गा पूजा समिति ने पाइपलाइन लीकेज की समस्या बताई। नामदा बस्ती काली माता मंदिर और एक्स एन टाइप दुर्गा पूजा समिति, सिदगोड़ा ने ड्रेनेज को कवर करने की मांग की।
इसके अलावा, समितियों ने पंडालों के पास अस्थायी स्ट्रीट लाइट और अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में केंद्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, दिवाकर सिंह, अशोक सामंत, अशोक सिन्हा और अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Also read: ‘झारखंड अगेंस्ट करप्शन’ कार्यसमिति की बैठक जल्द : दुर्गा उरांव