Jamshedpur: जमशेदपुर के पश्चिमी विधायक सरयू राय ने टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में यात्रियों से वसूले जाने वाले मनमाने शुल्क और पार्किंग कर्मचारियों के असभ्य व्यवहार पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने रेलवे प्रशासन और ठेकेदार के बीच हुए समझौते की शर्तों से संबंधित पूरी जानकारी मांगी।
सरयू राय ने एरिया मैनेजर को भेजे अपने ज्ञापन में लिखा कि हाल ही में उन्हें समाचार माध्यमों से पता चला कि टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में किसी यात्री से 5 घंटे वाहन खड़ा करने के लिए 5,310 रुपये वसूले गए। उन्होंने कहा कि यह शुल्क न्याय संगत नहीं लगता। इसके अलावा, वहां कार्यरत कर्मचारियों के रवैये के बारे में शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं, जिसमें यात्रियों और आमजन के साथ अभद्र व्यवहार और डराने-धमकाने की बातें शामिल हैं।
विधायक ने ज्ञापन में यह भी बताया कि रेलवे पार्किंग से जुड़े विवादों की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, जिससे आम यात्रियों में असमंजस की स्थिति पैदा होती है और टाटानगर स्टेशन की राष्ट्रीय स्तर पर छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने इस मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल सुधार और दोषियों पर कार्रवाई की आवश्यकता जताई।
सरयू राय ने जानना चाहा कि जमशेदपुर में पार्किंग ठेके का बेस रेट इतना अधिक क्यों तय किया गया और क्या रेलवे बोर्ड ने इसके लिए कोई मानदंड निर्धारित किया है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य शहरों जैसे रांची और पटना में ऐसी समस्या क्यों नहीं होती, यह भी जानना चाहा। उन्होंने सभी प्रकार के वाहनों और समय अवधि के लिए निर्धारित शुल्क, और कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार पर रेलवे प्रशासन की कार्रवाई के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी मांगी।
एरिया मैनेजर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मांगी गई जानकारी दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बेस रेट अधिक होने का कारण यह है कि टेंडर में अधिक बोली लगाने वाले को ही कार्य आवंटित किया गया है। 5,310 रुपये की वसूली के संबंध में उन्होंने बताया कि ड्रापिंग लाइन का पहला 10 मिनट निःशुल्क है। इसके बाद प्रत्येक आधे घंटे के लिए 590 रुपये + जीएसटी दर से शुल्क लगाया जाता है। उस विशेष मामले में वाहन 5 घंटे से अधिक समय तक खड़ा रहा, इसलिए 5,310 रुपये की वसूली हुई, जिसे बाद में माफ करके केवल 1,000 रुपये लिया गया। हालांकि, रसीद जारी नहीं की गई।
पार्किंग कर्मचारियों के असभ्य व्यवहार पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी कई शिकायतें मिली हैं और इस संबंध में जांच टीम बनाई गई है। भविष्य में पार्किंग व्यवस्था की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अमृता मिश्रा, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला उपाध्यक्ष भाष्कर मुखी, महानगर सचिव विकास कुमार, विजय सिंह और गणेश चन्द्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।