Johar Live Desk: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की, जिसके कारण उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, महुआ मोइत्रा ने मंगलवार, 26 अगस्त को पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर देश की सीमाओं की रक्षा नहीं हो रही और बाहरी लोग हमारी माताओं-बहनों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं, तो अमित शाह को अपना सिर प्रधानमंत्री मोदी की मेज़ पर रखना चाहिए।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए पांच सेनाएं तैनात हैं, जो सीधे गृह मंत्रालय और गृह मंत्री के अधीन आती हैं। जब प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से जनसांख्यिकी परिवर्तन और घुसपैठ के मुद्दों पर बोल रहे थे, तो गृह मंत्री पहली पंक्ति में बैठे ताली बजा रहे थे और मुस्कुरा रहे थे। अगर गृह मंत्रालय अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर पा रहा है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
उन्होंने भारत-बांग्लादेश संबंधों पर भी टिप्पणी की और कहा कि एक समय में बांग्लादेश हमारा दोस्त देश रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हालात बदल गए हैं।
महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद नदिया जिले में बीजेपी नेता संदीप मजूमदार ने कृष्णानगर कोतवाली में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।