Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आर.के. सिंह ने पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी। दोनों नेता घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
आर.के. सिंह ने कहा कि रामदास सोरेन सरल, सहज और हर वर्ग के लिए सुलभ नेता थे, जो गरीब और वंचितों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि स्थानीय होने के कारण उनसे समय-समय पर मुलाकात होती रहती थी। उनका निधन घोड़ाबांधा, परिवार और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
शुक्रवार को घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर आयोजित संस्कार भोज में यूनियन अध्यक्ष और महामंत्री के साथ राज्यभर की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।
Also read: चाकुलिया में हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों ने की झाड़ियों की सफाई…
Also read: पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल होंगे CM हेमंत सोरेन