Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी 15वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए टोक्यो पहुंच गए हैं। गुरुवार को भारत से रवाना होने के बाद, टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय ने उत्साह के साथ पीएम मोदी का अभिनंदन किया।
एक प्रवासी भारतीय, जो मुंबई से हैं और 6 साल से जापान में रह रहे हैं, ने कहा, “हम पीएम मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं।” वहीं, वाराणसी से आए एक अन्य प्रवासी ने कहा, “हमें गर्व है कि नरेंद्र मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं।”
जापानी कलाकारों ने भी पीएम का अनोखे अंदाज में स्वागत किया। एक जापानी कलाकार ने हिंदी में ‘पधारो म्हारे देस’ कहकर स्वागत किया और बताया कि वे 2020 से हिंदी सीख रही हैं। एक अन्य जापानी कलाकार, जो केरल के पारंपरिक कुटियाट्टम रंगमंच से जुड़े हैं, ने कहा कि वे 30 साल से इस कला का अभ्यास कर रहे हैं और पीएम के स्वागत के लिए उत्साहित हैं।
PM मोदी ने यात्रा से पहले कहा कि यह दौरा भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगा और वैश्विक शांति को बढ़ावा देगा। वे 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे। इसके बाद 31 अगस्त से 1 सितंबर तक वे चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।
यह यात्रा सात साल बाद पीएम मोदी की जापान की पहली स्वतंत्र यात्रा है। जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर हो रही इस यात्रा में दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे। यह पीएम मोदी की जापान की आठवीं यात्रा है और इशिबा के साथ उनकी पहली शिखर बैठक है।
भारत और जापान के बीच व्यापार 2023-24 में 22.8 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, और जापान भारत में 43.2 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ पांचवां सबसे बड़ा निवेशक है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करेगी।