Johar Live Desk : भारत के टॉप भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज रात डायमंड लीग 2025 के फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:45 बजे शुरू होगा और इसका प्रसारण डायमंड लीग के यूट्यूब व फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
नीरज चोपड़ा 2022 में यह खिताब जीत चुके हैं और अब वह दूसरी बार डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम करना चाहते हैं। फाइनल मुकाबला स्विट्जरलैंड के लेट्ज़िग्रुंड स्टेडियम में खेला जाएगा।
किन खिलाड़ियों से होगी टक्कर?
नीरज को फाइनल में सात अन्य खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी। इनमें से छह एथलीट वर्ल्ड टॉप 10 में शामिल हैं। खासकर जर्मनी के जूलियन वेबर, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, केशोर्न वालकॉट और जूलियस येगो जैसे दिग्गज उनके लिए खतरा बन सकते हैं।
साइमन वीलैंड (79.33 मीटर) और एंड्रियन मार्डारे (82.38 मीटर) भी मुकाबले में मौजूद रहेंगे।
अब तक का प्रदर्शन
27 वर्षीय नीरज ने इस सीजन में दो डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। दोहा में उन्होंने 90.23 मीटर थ्रो कर दूसरा स्थान पाया था, जबकि पेरिस में 88.16 मीटर के थ्रो के साथ जीत दर्ज की थी। उन्होंने सिलेसिया और ब्रुसेल्स चरणों में भाग नहीं लिया।
Also Read : आदित्यपुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज, झारखंड चेतना मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान