Ranchi : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र गुरुवार को जैसे ही शुरू हुआ, विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। आज सत्र का अंतिम दिन है और कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य निपटाए जाने हैं। कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई, जिसमें विधायकों को सरकार से सवाल पूछने का अवसर मिला।
आज के सत्र में कांग्रेस की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सदन में लाए जाने की संभावना है। इससे पहले भी कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सहित सत्ता पक्ष के अन्य विधायक गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं। अब तक के मॉनसून सत्र में प्रथम अनुपूरक बजट सहित पांच महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जा चुके हैं। विधानसभा सचिवालय के अनुसार, आज का दिन विधायी कार्यों के निपटारे और राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।
Also Read : JSSC CGL परीक्षा घोटाले की जांच अब करेगी SIT
Also Read : छात्रा की स्कूल में जलकर मौ’त के बाद बवाल, हवलदार का सिर फटा
Also Read : बिहार में 15 ग्रिड सब-स्टेशनों पर बिजली स्टोरेज की योजना शुरू
Also Read : दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पटना से गिरफ्तार, पूछताछ जारी