Patna : पटना के गर्दनीबाग इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमला टोला स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली पांचवीं कक्षा की छात्रा जोया प्रवीण आग से बुरी तरह झुलस गई। उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही इलाके में गुस्साए लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन सच्चाई छुपा रहा है।
स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा बाथरूम में बंद थी और जैसे ही इस बारे में पता चला, तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना दी गई। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल का बाथरूम हमेशा बंद रहता है, फिर बच्ची वहां कैसे पहुंची? उनका आरोप है कि घटना संदिग्ध है और प्रशासन जानकारी छुपा रहा है।
मौके पर हंगामा, पुलिस से झड़प
घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। हालात को देखते हुए सेंट्रल एसपी दीक्षा मौके पर पहुंचीं और लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही हैं।
Also Read : गुजरात की गुमनाम पार्टियों को 4300 करोड़ का चंदा, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल