Dhanbad : बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आज फैसला आने वाला है। कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी बीच बचाव पक्ष के अधिवक्ता मो. जावेद ने बड़ा बयान दिया है। अधिवक्ता जावेद ने कहा कि कोर्ट का फैसला शाम 4 बजे तक आने की संभावना है। इस दौरान मुख्य आरोपी संजीव सिंह स्वयं अदालत में सशरीर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि अदालत से निष्पक्ष न्याय होगा और संजीव सिंह समेत बनाए गए सभी आरोपियों को न्याय मिलेगा। अधिवक्ता ने कहा कि अदालत की कार्यवाही पर उन्हें पूरा भरोसा है और न्याय की जीत होगी।
इधर, जिला प्रशासन ने फैसले के मद्देनजर रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक धारा 163 लागू कर दी है। कोर्ट परिसर, एप्रोच रोड और शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एसएसपी प्रभात कुमार ने खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। यह मामला राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। नीरज सिंह की हत्या के बाद से संजीव सिंह समेत 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और वर्षों से अदालत में सुनवाई चल रही है। अब सबकी निगाहें आज आने वाले फैसले पर टिकी हैं।
Also Read : नीरज सिंह ह’त्याकांड : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक निषेधाज्ञा, SSP ने खुद संभाली कमान