Dhanbad : बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड मामले में आज कोर्ट का फैसला आने वाला है। इसको लेकर धनबाद पुलिस आज पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। पूरे शहर के चप्पे-चप्पे में फोर्स को तैनात किया गया है। कोई अनहोनी न हो, इस लिहाज से रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक निषेधाज्ञा यानी धारा 163 लागू कर दी गई है। एसएसपी प्रभात कुमार खुद कमान संभाले हुए हैं। पुलिस कप्तान ने आज यानी बुधवार को कोर्ट कैंपस और एप्रोच रोड का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि दोनों पक्ष राजनीतिक घरानों से जुड़े हैं, इश चलते मामला संवेदनशील है। ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शहरभर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। कोर्ट परिसर, एप्रोच रोड और अन्य संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया गया है।
Also Read : टेलिग्राम लिंक से कर ली 2.98 करोड़ की ठगी, झारखंड CID ने गुजरात से एक साइबर अपराधी को दबोचा
Also Read : पलामू रेंज में संगठित अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, कुख्यात गैंगस्टरों पर घोषित होगा इनाम
Also Read : धोती पकड़कर भागे मंत्री और विधायक… जानें क्यों