Johar Live Desk : खजूर एक स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर फल है, जो सदियों से शरीर को ऊर्जा देने और रोगों से बचाने में इस्तेमाल होता आया है। इसमें विटामिन, मिनरल और फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खजूर जितना फायदेमंद है, उतने ही लाभकारी इसके बीज भी हैं?
खजूर के बीजों में छुपा है सेहत का राज
डायटीशियन डॉ. दिव्या शर्मा के मुताबिक, अगर आप एक हफ्ते तक रोजाना दो बार खजूर खाते हैं तो यह आपकी सेहत पर अच्छा असर डालता है। साथ ही वह बताती हैं कि खजूर के बीजों में भी जबरदस्त पोषक तत्व होते हैं, जिन्हें हम अक्सर बेकार समझकर फेंक देते हैं।
खजूर के बीज के फायदे
- दिल को रखें स्वस्थ
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसीन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, खजूर के बीजों में ओलिक एसिड, फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस होते हैं जो हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं। यह ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करते हैं। - वजन घटाने में मददगार
खजूर के बीज में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो पेट को देर तक भरा रखता है और भूख कम करता है। यह कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा घटता है। - हड्डियों और किडनी के लिए लाभकारी
इसमें मौजूद कैल्शियम और फॉस्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाते हैं, जबकि यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी सहायक है। - पाचन क्रिया दुरुस्त करता है
खजूर के बीज का सेवन पाचन को सुधारता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। - व्यायाम करने वालों के लिए फायदेमंद
ये मांसपेशियों की सूजन को कम करते हैं और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से होने वाले नुकसान को रोकते हैं।
कैसे करें खजूर के बीज का उपयोग?
खजूर के बीजों को इकट्ठा करके अच्छे से धो लें और धूप में सुखा लें। फिर इन्हें मध्यम आंच पर भूनें। जब ये कुरकुरे हो जाएं, तो ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को एक चम्मच रोज गर्म दूध, पानी या शहद के साथ लिया जा सकता है।
Also Read : हरितालिका तीज पर देवघर में उमड़ी महिलाओं की भीड़, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना