Johar Live Desk: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में उदयपुर में शानदार समारोह के बीच शादी की थी। इसके बाद से, परिणीति मुंबई, दिल्ली और लंदन के बीच यात्रा करती रही हैं। शादी के बाद से ही उनके प्रेग्नेंसी के अफवाहें चल रही थीं क्योंकि उनका वजन बढ़ा था, लेकिन परिणीति ने इन अफवाहों को खारिज किया था। अब यह सच हो गया है। परिणीति और राघव ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
जोड़े ने एक फोटो शेयर की जिसमें छोटे पैर और उस पर “1+1=3” लिखा था। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे हाथ में हाथ डालकर प्राकृतिक वातावरण में चल रहे थे। कैप्शन था, “हमारा छोटा सा ब्रह्मांड… रास्ते में।”
इस खबर के साथ ही उन्हें फैन्स और सेलेब्स से ढेर सारा प्यार और बधाई संदेश मिले। सोनम कपूर ने परिणीति के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “Congratulations Darling।” भूमि पेडनेकर और हुमा कुरैशी ने भी जोड़े को बधाई दी। वहीं, कियारा आडवाणी, जो हाल ही में माँ बनी हैं, ने पोस्ट को लाइक किया। कई अन्य लोगों ने दिल वाले इमोजी डाले।
जब परिणीति पहली बार लंदन में एक इवेंट में राघव से मिलीं, तो उन्हें नहीं पता था कि वह एक राजनीतिज्ञ हैं, लेकिन उनसे मिलने के बाद कुछ ऐसा लगा कि वह प्रसिद्धि से जुड़े हैं। जिज्ञासु होकर उन्होंने बाद में इंटरनेट पर राघव के बारे में खोजा। इस साधारण खोज ने सब बदल दिया और उन्हें तुरंत एहसास हो गया कि यही वह व्यक्ति है जिससे वह शादी करना चाहती हैं।
फास्ट फॉरवर्ड 2023 तक, उनकी शादी साल की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी शादी में से एक बन गई, जिसमें इसकी भव्यता और खर्च को लेकर खूब सुर्खियां बनीं।
परिणीति ने ‘आप की अदालत’ में कहा था कि एक राजनीतिज्ञ से शादी करने के कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा,
“अगर मैंने एक अभिनेता, निर्माता या व्यवसायी से शादी की होती, तो लोग कहते, ‘वाह यार! ये अभिनेत्री की बड़ी शानदार शादी हुई है। ऐसी ही होनी चाहिए।’ लेकिन क्योंकि एक नेता से शादी हुई है, तो अचानक खर्च सिर्फ नेता ने अकेले उठाया और वह इतनी महंगी शादी तो कर नहीं सकते। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं यह ट्रोलिंग और जांच का जो मानसिकता होती है वोटर्स या फैन्स की, वह इनकी दुनिया में ज्यादा है।”
परिणीति को आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में एक और OTT प्रोजेक्ट की शूटिंग भी पूरी कर ली है।