Ranchi : विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के विधायकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी कर रहे थे। वे बार-बार नारा लगा रहे थे – “सूर्या हांसदा के खून का हिसाब, आदिवासी समाज मांग रहा जवाब।” भाजपा विधायकों का कहना था कि सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और पीड़ित परिवार तथा आदिवासी समाज को न्याय नहीं मिल रहा है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में विधायक राज सिन्हा, नीरा यादव, डॉ. मंजू देवी, शत्रुघ्न महतो सहित भाजपा के कई अन्य विधायक शामिल थे। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे। भाजपा विधायकों ने स्पष्ट कहा कि सूर्या हांसदा की मौत पुलिस कार्रवाई में हुई है या फिर यह वास्तव में फर्जी एनकाउंटर है, इस पर सरकार को विधानसभा और जनता के सामने जवाब देना ही होगा। भाजपा का आरोप है कि राज्य सरकार इस गंभीर मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है, जबकि आदिवासी समाज में आक्रोश और असंतोष लगातार बढ़ रहा है।
Also Read : लावारिस बोलेरो से आ रही थी कराहने की आवाज, अंदर झांका तो दंग रह गये लोग