Hazaribagh : हजारीबाग जिले में उग्रवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चरही थाना क्षेत्र के सीसीएल (CCL) की तापीन नॉर्थ परियोजना पर बीती देर रात तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) से जुड़े नक्सलियों ने अचानक धावा बोलते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस (RKS) की 6 गाड़ियों में आग लगा दी।
यह हमला रात 12 बजे से 1 बजे के बीच हुआ। उग्रवादियों ने पोकलेन, डंपर और अन्य वाहन, जिनमें डीजल-पेट्रोल भरा हुआ था, को पहले खाली किया और फिर उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते पूरे इलाके में तेज लपटें और धुएं का गुबार फैल गया।
कर्मचारियों के साथ मारपीट और धमकी
घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटरों और मजदूरों के साथ मारपीट की गई। उग्रवादियों ने कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि यदि कंपनी ने काम बंद नहीं किया, तो और गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
हमले के बाद उग्रवादियों ने मौके पर पोस्टर भी चिपकाए, जिनमें चेतावनी दी गई है। यह हमला साफ तौर पर RKS कंपनी को निशाना बनाकर किया गया है, जो पिछले चार वर्षों से इस परियोजना में कोयला खनन का काम कर रही है।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही चरही थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई और घटनास्थल से उग्रवादी संगठन का पोस्टर जब्त किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : चंपाई सोरेन रिम्स-2 की प्लॉट पर आज जोतेंगे हल, जमीन बचाने के लिए करेंगे विरोध