Ranchi : मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज एक बार फिर हैक कर लिया गया है। इस बार हैकर ने पेज का नाम भी बदल दिया है, जिससे उनके समर्थकों और फॉलोअर्स में भ्रम की स्थिति बन गई है। जानकारी के मुताबिक, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज पहले भी कुछ महीने पहले हैक किया गया था। उस समय भी काफी प्रयासों के बाद पेज को वापस लिया गया था। अब दोबारा पेज हैक होने से चिंता बढ़ गई है। मंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस संबंध में साइबर सेल को शिकायत दे दी गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है। पेज को जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल हैकर ने पेज का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है और उसका नाम भी बदल दिया है, जिससे पहचान में भी दिक्कत हो रही है। अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध पोस्ट या लिंक पर क्लिक न करें।
Also Read : ED के शिकंजे में कांग्रेस MLA केसी वीरेंद्र, रेड में मिले 12 करोड़ कैश और जेवरात
Also Read : भारी बारिश से पालमो गांव में गार्डवाल बहा, पुलिया भी क्षतिग्रस्त
Also Read : बाइक सवार तीन युवकों को कार ने मारी टक्कर, राहुल गांधी की रैली से लौट रहे थे लड़के
Also Read : विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के टैरिफ पर साधा निशाना, कहा- भारत अपने हितों से समझौता नहीं करेगा