Koderma : कोडरमा में लगातार हो रही बारिश ने तिलैया डैम का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। हालात को काबू में रखने के लिए डैम के गेट खोल दिए गए और हर सेकंड 1000 क्यूबिक पानी डिस्चार्ज करने का फैसला लिया गया है।
चार जिलों को अलर्ट, गांवों में मुनादी
डैम से पानी छोड़े जाने के बाद डीवीसी प्रबंधन ने न सिर्फ कोडरमा प्रशासन को, बल्कि गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा जिलों को भी अलर्ट जारी किया है। डैम के आसपास बसे गांवों में माइकिंग के जरिए लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वे डैम किनारे न जाएं।
बोटिंग पर रोक, आवाजाही भी बंद
एहतियात के तौर पर तिलैया डैम में बोटिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। डैम के आस-पास लोगों की आवाजाही भी फिलहाल बंद कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

टेक्निकल टीम की लगातार निगरानी
तिलैया डैम के हेडल इंचार्ज सैयद महताब कादरी के नेतृत्व में टेक्निकल टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। उन्होंने बताया कि डैम का जलस्तर खतरे की सीमा पर पहुंच गया था और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में समय रहते पानी छोड़ा जाना जरूरी हो गया था।
पनबिजली केंद्र से भी पानी छोड़ा जा रहा
डैम पर संचालित पनबिजली केंद्र से भी प्रति सेकंड 650 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है, ताकि डैम पर दबाव न बढ़े और स्थिति नियंत्रित बनी रहे।
Also Read : युवक की गला रे’तकर ह’त्या, इलाके में सनसनी