Begusarai : बेगूसराय जिले में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक की बॉडी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खमहार गांव स्थित कुंड ढाला के पास से सामने आई है।
सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों ने देखी बॉडी
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह खेत में घास काटने जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खून से सना शव पड़ा देखा। घटना की सूचना तत्काल मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हत्या की रात में होने की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि जोगिया डीह बहियार जाने वाली यह सड़क शाम के बाद सुनसान हो जाती है, जिससे आशंका है कि युवक की हत्या रात में ही की गई होगी। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांवों में युवक की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है।

हत्या कहीं और कर शव फेंके जाने की आशंका
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सदर DSP-1 आनंद कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और बॉडी को बाद में यहां लाकर फेंका गया है। हत्या की घटना रात में होने की संभावना जताई जा रही है।
हर एंगल से हो रही जांच
DSP ने बताया कि पुलिस हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है। इसमें तकनीकी साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे कारणों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं—कुछ लोग इसे आपसी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे आपराधिक वारदात मान रहे हैं।
Also Read : रेलवे का बड़ा ऐलान: रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें, बिहार के लिए चलेंगी 12,000 से ज्यादा त्योहारी ट्रेनें