Jamshedpur : साकची स्थित अभिषेक अस्पताल पर झारखंड पुलिस के एक दारोगा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सरायकेला-खरसावां जिले में पदस्थापित अवर निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि अस्पताल ने राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उनके 9 वर्षीय बेटे का इलाज करने से मना कर दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया।
शर्मा ने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि 23 जून की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने पेट दर्द से पीड़ित अपने बेटे प्रणय कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान जब उन्होंने इलाज के लिए बीमा कार्ड दिखाया, तो डॉक्टर ने उसे अपमानजनक तरीके से फेंक दिया और योजना के तहत उपचार देने से इनकार कर दिया।
आरोप है कि सिर्फ इलाज से मना ही नहीं किया गया, बल्कि अस्पताल के स्टाफ और बाउंसरों ने भी उनके साथ बदसलूकी की। मजबूरन उन्हें 10 हजार रुपये नकद देकर इलाज कराना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी बच्चे की तबीयत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाना पड़ा।
दारोगा ने शिकायत में कहा है कि सरकार की सूची में शामिल होने के बावजूद अस्पताल द्वारा बीमा योजना का लाभ न देना जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और इलाज से जुड़े दस्तावेज भी सबूत के तौर पर प्रशासन को सौंपे हैं।
Also read:टाटानगर से अजमेर तक स्पेशल ट्रेन, एर्नाकुलम एक्सप्रेस होगी पुराने समय पर बहाल…
Also read:चोरी के आरोप में 2 युवक की कर दी पिटाई, पुलिस जांच में जुटी…