Johar Live Desk : चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि वह इस साल के अंत तक नई दिल्ली में अपना पहला भारतीय ऑफिस खोलेगी। OpenAI के मुताबिक, अमेरिका के बाद भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार बन चुका है। बीते एक साल में भारत में साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स की संख्या चार गुना से अधिक बढ़ी है, जो देश में एआई को लेकर बढ़ती दिलचस्पी का संकेत है।
भारत में ऑफिस खोलने के फैसले को ओपनएआई ने सरकार के IndiaAI Mission के समर्थन में एक अहम कदम बताया है। कंपनी का मानना है कि भारत के पास तकनीकी प्रतिभा, मजबूत डेवलपर इकोसिस्टम और नीति समर्थन जैसी वो तमाम योग्यताएं हैं, जो देश को एआई क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व दिला सकती हैं।
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस मौके पर कहा कि भारत में एआई के प्रति जो उत्साह और अवसर मौजूद हैं, वो असाधारण हैं। उनका मानना है कि भारत में लोकल टीम और ऑफिस की स्थापना, एआई को “भारत के लिए और भारत के साथ” मिलकर विकसित करने की दिशा में एक ठोस शुरुआत है।
केंद्र सरकार की ओर से भी इस पहल का स्वागत किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत डिजिटल इनोवेशन और एआई को अपनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ओपनएआई की भागीदारी से एआई के फायदे देश के हर नागरिक तक पहुंच सकेंगे।
भारत में छात्रों और डेवलपर्स की बड़ी संख्या ओपनएआई प्लेटफॉर्म से जुड़ी हुई है। यहां चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले छात्रों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है और डेवलपर समुदाय के लिहाज से भी भारत टॉप-5 देशों में शामिल है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर ऑफिस और टीम बनने से इन उपयोगकर्ताओं को सीधे लाभ मिल सकेगा।
OpenA Iने यह भी बताया कि भारत में पहले से ही उसके टूल्स का इस्तेमाल कृषि, रोजगार और शासन व्यवस्था जैसे क्षेत्रों में हो रहा है। अब कंपनी भारत के लिए विशेष फीचर्स और टूल्स विकसित करने की दिशा में भी काम करेगी, जिससे एआई तकनीक और अधिक सुलभ और उपयोगी बन सके।
इसके साथ ही OpenAI इस महीने भारत में पहला एजुकेशन समिट आयोजित करेगा और साल के अंत तक पहला डेवेलपर डे भी आयोजित किया जाएगा। इससे स्पष्ट है कि कंपनी भारत में न केवल अपना विस्तार कर रही है, बल्कि स्थानीय नवाचार को भी प्राथमिकता दे रही है।
Also Read : राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल, चुनाव आयोग का बड़ा खुलासा