Ranchi : झारखंड विधानसभा का पूरक मॉनसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा। सत्र के पहले दिन सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए करीब 4000 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश कर सकती है।
सत्र की शुरुआत शोक प्रस्ताव के साथ हुई, जिसमें दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दीजाएगी। इस दौरान शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग का प्रस्ताव आने की भी संभावना जताई जा रही है।
पूरा सत्र 28 अगस्त तक चलेगा और 25 अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। इनमें रिम्स-2 की स्थापना, सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस, शराब घोटाले में आरोपियों को जमानत, अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदले जाने जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।
इसके अलावा इस सत्र में कई अहम विधेयक पेश किए जा सकते हैं, जिनमें
- झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2025
- झारखंड कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक, 2025
- झारखंड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक, 2025 शामिल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले मानसून सत्र 1 से 7 अगस्त तक प्रस्तावित था, लेकिन 4 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी।
Also Read : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र आज से शुरू, 4000 करोड़ के अनुपूरक बजट की संभावना