Ranchi : झारखंड में बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में ACB यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए मैनपावर सप्लाई एजेंसी सुमित फैसिलिटी के निदेशक को बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को ACB कोर्ट ने निदेशक अमित प्रभाकर सोलंकी को जमानत दे दी है।
जुलाई में हुई थी गिरफ्तारी
यहां बता दें कि जुलाई 2025 में ACB ने अमित सोलंकी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही वे रांची के होटवार जेल में न्यायिक हिरासत में बंद थे। उन पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने वर्ष 2022-23 के दौरान झारखंड में मैनपावर सप्लाई का कार्य किया था, जिसमें अनियमितताएं पाई गई थीं।
डिफॉल्ट बेल के आधार पर राहत
इस केस में प्रमुख अभियुक्त IAS विनय चौबे समेत अन्य आरोपियों को चार्जशीट समय पर दाखिल नहीं होने के कारण डिफॉल्ट बेल मिल चुकी है। इसी आधार पर अमित प्रभाकर सोलंकी को भी जमानत प्रदान की गई है।
क्या है मामला :
ACB की जांच में यह मामला सामने आया था कि झारखंड में शराब के थोक और फुटकर व्यापार के संचालन में भारी घोटाला हुआ है। इस घोटाले में कई अधिकारियों, ठेकेदारों और एजेंसियों की संलिप्तता पाई गई थी। अमित सोलंकी की कंपनी भी इस प्रक्रिया में शामिल थी, जो मैनपावर सप्लाई का काम कर रही थी।