Johar Live Desk : टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple अब भारत में अपने विस्तार की रफ्तार को और तेज़ कर रही है। मुंबई और दिल्ली के बाद अब बारी है बेंगलुरु की, जहां कंपनी 2 सितंबर 2025 को अपना तीसरा आधिकारिक रिटेल स्टोर लॉन्च करने जा रही है। यह नया स्टोर बेंगलुरु के प्रसिद्ध Phoenix Mall of Asia में स्थित होगा और इसका नाम रखा गया है Apple Hebbal।
दिलचस्प बात यह है कि यह उद्घाटन iPhone प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं, क्योंकि Apple Hebbal का उद्घाटन ठीक उसी समय हो रहा है जब दुनिया भर में iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग की चर्चा जोरों पर है। इसका मतलब यह है कि बेंगलुरु के लोग इस स्टोर से नए आईफोन को लॉन्च के दिन ही खरीद सकेंगे और वो भी एक खास Apple अनुभव के साथ।
🚨 Breaking: Apple lands at the Gateway to South India – Bengaluru!
📍 Phoenix Mall of Asia, Hebbal
📅 Sep 2🦚 Peacock-inspired design celebrating India’s pride
✅ 8,000 sq ft of pure Apple experience
✅ First Floor | Units F39–F43https://t.co/APRTMytww0#NorthBengaluru pic.twitter.com/KY99WDDAzQ— Devanahalli Rising-North Bengaluru (@DevanahalliBLR) August 21, 2025
Apple Hebbal की बैरिकेड डिज़ाइन को भी खास तौर पर आज, 21 अगस्त को सबके सामने लाया गया, जिसमें भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित रंग-बिरंगे पंखों की खूबसूरत कलाकृति दिखाई गई। Apple ने इस डिज़ाइन के ज़रिए न सिर्फ अपने ब्रांड के सौंदर्यबोध को दिखाया है, बल्कि भारतीय संस्कृति की झलक को भी खूबसूरती से उकेरा है।
Apple Hebbal को सिर्फ एक शोरूम समझना भूल होगी। यह एक ऐसा स्पेस होगा जहां ग्राहक न सिर्फ प्रोडक्ट्स को देख और खरीद सकेंगे, बल्कि Apple की खास टीम जिसमें Specialists, Creatives, Geniuses और बिज़नेस एक्सपर्ट्स शामिल हैं से पर्सनल सर्विस और टेक्निकल सपोर्ट भी पा सकेंगे। इसके अलावा यहां “Today at Apple” नामक इंटरैक्टिव फ्री सेशन्स का आयोजन भी किया जाएगा, जहां लोग आर्ट, स्टोरीटेलिंग, कोडिंग और प्रोडक्टिविटी जैसे विषयों पर एप्पल एक्सपर्ट्स से सीधे जुड़कर सीख सकेंगे।
भारत में Apple ने अपना पहला स्टोर मुंबई के बांद्रा में Apple BKC के नाम से लॉन्च किया था, जो Jio World Drive Mall में स्थित है। इसके बाद दिल्ली में Select Citywalk Mall के अंदर Apple Saket नामक दूसरा स्टोर खोला गया। और अब बेंगलुरु का Apple Hebbal इस ब्रांड की भारतीय बाजार में मजबूती को दर्शाता है।
Apple Hebbal की लॉन्चिंग न केवल एप्पल के फैंस के लिए, बल्कि पूरे बेंगलुरु शहर के लिए एक बड़ी टेक्नोलॉजिकल और कल्चरल इवेंट बन सकती है। 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे स्टोर के दरवाज़े जैसे ही खुलेंगे, ग्राहकों को मिलेगा न सिर्फ नया iPhone देखने और खरीदने का मौका, बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियंस जो अब तक सिर्फ ऑनलाइन या विदेशों के Apple स्टोर्स में ही मुमकिन था।
Also Read : शराब घोटाला मामले में सुमित फैसिलिटी के निदेशक अमित प्रभाकर सोलंकी को बड़ी राहत… जानें क्या